
शिवरात्रि पर्व पर महाआरती के साथ गुरु नाम व हुआ भंडारा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 27, 2025
- 24 views
पचोर । -राजगढ़ जिले की धार्मिक नगरी पचोर के समीप ग्राम भन्दावद में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया परम पूजनीय श्री सदगुरुदेव आश्रम भंडावद मैं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गया महा आरती का आयोजन भी हुआ भक्तो ने नाम दीक्षा ली गुरु बनाएं धर्मभजन का आनंद पूरी रात चलता रहा इसका लाभ भी भक्तो ने लिया
रिपोर्टर