
नो-एंट्री में वाहन छोड़ने से 4 साल के बच्चे की मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 05, 2025
- 77 views
रोहतास जिले के दलमियानगर इलाके में एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब नो-एंट्री जोन में एक वाहन खड़ा किया गया था, जिससे टकराकर बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नो-एंट्री के बावजूद भारी वाहन का प्रवेश कैसे हुआ? लोगों का कहना है कि यदि यातायात नियमों का सही से पालन कराया जाता, तो यह दुखद घटना टल सकती थी।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि कब तक लापरवाही की कीमत मासूमों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी?
रिपोर्टर