
एसपी ने 47 नाबालिग को पकडा पांच आरोपी जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 07, 2025
- 222 views
रोहतास । जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार में नाच पार्टी के संचालकों के घर बचपन बचाओ आंदोलन पटना के आसूचना पर की गई कार्रवाई में 44नबालिक लड़कियां एवं 3 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने बताये कि सभी नाबालिग 44 लड़की,3लडकों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करा कर छोड़ दिया गया। जबकि इस व्यवसाय में शामिल पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें नटवार थाना के तेनुअज गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश कुमार एवं दिनारा थाना क्षेत्र के देही गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के बिचौला थाना क्षेत्र के बिचौला गांव निवासी लालचंद देवान के पुत्र शंकर देवान, छत्तीसगढ़ राज्य के जिला राजनंद के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव चितौला निवासी मनोज सिंह की पत्नी ज्योति देवी,पडादा गांव निवासी बैशाखु देवान के पुत्र आशीष देवान को नटवार थाना कांड संख्या 49/25 में पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जहां पर नाबालिग लड़कियों को खरीदने एवं जबरन देह व्यापार कराया जाने के आरोप में आठ थाना के पुलिस एवं एएसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी डिहरी2 सुश्री वंदना कुमारी , पुलिस निरीक्षक राकेश गोसाईं डिहरी मुफस्सिल थाना,इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष,आमझोर थानाध्यक्ष, रोहतास थानाध्यक्ष,डीआईयू टीम में पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सुशांत कुमार पुलिस अवर निरीक्षक में डालमियानगर थानाध्यक्ष, दरिहट थानाध्यक्ष,आयरकोठा थानाध्यक्ष, तिलौथू थानाध्यक्ष,अकोढी गोला थानाध्यक्ष डीआईयू टीम रोहतास में शामिल पुलिसगण एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य शामिल थे। आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्टर