
दुष्कर्मियों को कठोर सजा का हो प्रावधान- पं. सतीश बाबा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 12, 2025
- 86 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- मंगलवार को निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेल मंत्रालय के सदस्य ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से दुष्कर्मि यों को शारीरिक रूप से कठोर सजा देने का आग्रह किया है।वीडियो जारी कर व पत्र लिखकर उन्होंने मांग की है कि दुष्कर्मियों को नपुसंक बना देना चाहिए।पंडित बाबा ने आज के दैनिक अख़बार में छपे राजस्थान के राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े ने बयान का समर्थन किया जिसमें कहा कि गया है कि दुष्कर्म करने वालों को नपुंसक बना कर छोड़ देना चाहिए। जिससे उसके मन में डर पैदा हो सके। पंडित बाबा ने जन जन को यह विश्वास दिलाया कि निर्भया सेना गठन के समय से ही ऐसी घटनाओं का विरोध करती है। यही कारण है कि आज सेना के साथ आधी आबादी बहुत तेजी से जुड़ रही है। बहन बेटियों को निर्भया सेना से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। दुष्कर्म जघन्य से जघन्यतम अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे अपराधियों को हर कीमत पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए। बाबा ने समाजसेवियों, समाजशास्त्रियों, मनोवैज्ञानिकों तथा आम लोगों को भी इस मांग के समर्थन में उतरने का आग्रह किया है।
रिपोर्टर