कुत्तों के हमले में दस बकरियों की हुई मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटसा गांव में बीती रात्रि अज्ञात कुत्तों की झुंड ने एक घर का बाउंड्री फांदकर 10 बकरियों पर हमला कर नोच दिया। नतीजा सभी बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर पीड़ित साहेबली अंसारी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटसा गांव निवासी साहेबली अंसारी रोज की तरह अपने पालतू 10 बकरियों को दरवाजे पर बांधे हुए थे। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि कुत्तों के झुंड उनके घर का बाउंड्री फांदकर आंगन में घुसा और ताबड़तोड़ सभी बकरियों पर हमला बोल दिया। छोटे छोटे बच्चे सहित सभी पालतू बकरियों को कुत्तों की झुंड ने नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया। थाने में आवेदन देने के बाद पीड़ित साहेबली अंसारी ने बताया कि सोमवार की शाम हम रिश्तेदारी में चले गए थे। और मेरी पत्नी अपने सभी बकरियों को चारा खिलाने के बाद दूसरे वाले घर के आंगन में बांधकर घर में सोने चली गई। मेरी पत्नी रात्रि में तकरीबन 2 बजे के आसपास जब बकरियों को देखने के लिए गई तो कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे। कुत्तों को देख मेरी पत्नी चिल्लाने लगी जिसके बाद कुछ लोग जगे। हालांकि तब तक सभी बकरियों की मौत हो गई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट