भव्य और दिव्य रहा रामनवमी की त्यौहार व शोभायात्रा

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती(कैमूर)--प्रखंड के अंतर्गत रामनवमी के त्यौहार को लेकर प्रशासन चौकस रहा कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सुबह ही देवी मंदिरों में पूजा अर्चना और पाठ के समापन के साथ साथ हवन यज्ञ करने वालों का तांता लगा रहा। दोपहर बाद प्रशासन की देखरेख में गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ सायंकालीन सत्र में भगवान श्री राम की भक्ति मय वातावरण में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान राम के स्वरूप में रथ पर बैठे बच्चों की आकृति ने लोगों का मनमोहन ले रही थी पीछे से आम जनमानस जय श्री राम के नारे के साथ चल रही थी। प्रखंड के अंतर्गत दुर्गावती बाजार दुर्गावती रेलवे स्टेशन कर्मनाशा बाजार महमूदगंज कुलहरिया देवी धाम मनोहरपुर मोड बिहार की सीमा पर स्थित खजुरा बाजार तथा सीमा पर स्थित नुआंव बाजार कल्याणपुर जहां देखो चारों तरफ श्री राम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया और भव्य झांकियां निकालिए। कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं था।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट