
समाजसेवक के पिता की अकस्मात मौत की खबर से परिजनों सहित समाजसेवी भी हुए शोकाकुल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 07, 2025
- 92 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा निवासी समाजसेवी जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा के पिता की अकस्मात मौत की खबर से परिजन सहित समाजसेवी हुए शोकाकुल। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम तिवारी उम्र लगभग 80 वर्ष वृद्धावस्था में होने के बावजूद भी निजी कार्य स्वयं कर लेते थे,जो मंगलवार के दिन दवा लेने के लिए वाराणसी जा रहे थे। कुदरा से पैसेंजर ट्रेन के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचे थे, रेलवे स्टेशन से बाहर जाने के क्रम में अकस्मात गिर पड़े जिन्हें आस-पास मौजूद रेलवे प्रशासन द्वारा संभाला गया साथ ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों द्वारा मृत पाया गया। मृतक के जेब से कुदरा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक का टिकट देख रेलवे प्रशासन द्वारा मृतक के पहचान हेतु कुदरा थाना को सूचित किया गया। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा जिसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रेस के ग्रुप में शेयर किया गया। जिसकी पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद परिजनों सहित ग्रामवासी भी शोक संलिप्त हो गए। पुरुषोत्तम तिवारी एक समाजसेवी एवं स्वच्छ प्रवृत्ति के व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे। जिनके मौत की खबर से जिला के राजनीतिक पार्टियों सहित समाजसेवी भी शोकाकुल हैं। जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा भी एक समाजसेवी व नेक दिल के व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं।
रिपोर्टर