
अंचल लिपिक एक लाख दस हजार की चढ़ावा लेते गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 24, 2025
- 70 views
रोहतास। जिले के कार्यालयों में भ्रष्टाचार एक लम्बे अरसे से व्याप्त है। कोई भी काम बिना सुविधा-शुल्क दिये नहीं होता है। ऐसे तो जिले का लगभग सरकारी कार्यालय इसकी चपेट में है, किन्तु विशेष रूप से यह मंजर जिले के प्रखंड और अंचल कार्यालयों में ख़ूब देखने को मिलता है। प्रखंड के पंचायतों में चलने वाले विकासात्मक कार्य हों या फिर अंचलों में दाखिल खारिज चाहे जमीन संबंधी कोई काम हो। "भ्रष्टाचार-देव" को बिना चढ़ावा चढ़ाये किसी का भी कल्याण नहीं हो सकता। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे जिले के कई कार्यालयों के लिपिक और अधिकारी पूर्व में निगरानी और सीबीआई के गिरफ्त में आ चुके हैं। बावजूद इसके"भ्रष्टाचार-देवों" का राक्षसत्व नहीं खत्म हुआ। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने सासाराम अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी सुधीर ओंकारा का सबसे विश्वास-पात्र माना जाने वाला डाटा इंट्री ऑपरेटर आकाश कुमार को एक लाख दस हजार रूपये रिश्वत के साथ सासाराम अंचल कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से जिले के भ्रष्टाचार-देवों में कुछ दिनों के लिए भय व्याप्त तो हुआ है,लेकिन धीरे-धीरे फिर समाप्त हो जायेगा और चढ़ावा फिर से चढ़ना शुरू हो जायेगा।
रिपोर्टर