
मनोज पटेल बने रोहतास जिला कार्यकारी अध्यक्ष
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 26, 2025
- 93 views
रोहतास। बिहार प्रदेश जनता दल (यू) किसान एवं सहाकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश पटना के अध्यक्ष मनोज कुमार ने दिनारा प्रखंड के मरूआं गांव निवासी मनोज पटेल को रोहतास जिला के किसान एवं सहाकारिता विभाग का कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में पटना में रविवार को मनोनीत किया गया है। मनोज पटेल नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर जदयू के राजेश पिटीदार, धनंजय पटेल, चुन्नु पटेल, डॉ गुप्तेश्वर सिंह,राजू मुखिया , प्रेम प्रकाश, राजीव राजू कोचस, राजीव राय, सरोज कुमार अधिवक्ता,समीर प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर खुशी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी। आगे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज पटेल द्वारा बताया गया कि पूर्व में जदयू के किसान प्रकोष्ठ का महासचिव, जदयू युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष,बीस सूत्री अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष,राइस मिल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुका हूं। आने वाले समय में किसानों एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न कार्यों को बेहतर किया जाएगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के स्तर से संचालित सभी योजनाओं का निगरानी किया जाएगा। किसानों को सहकारिता विभाग से अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले इसका भरपूर प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्टर