
अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 28, 2025
- 48 views
रोहतास।अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस के अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए अपील की गई ।इस वर्ष के थीम "एक जूटता में हमारा प्रतिरोध, हमारा संघर्ष, हमारा अधिकार "के आधार पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सामुदायिक चिकित्सा विभाग सासाराम एवं ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र अकोढी गोला में कार्यक्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर नीपेंद्र आनंद के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख डॉक्टर भरत ने
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,आशा कार्यकर्ताओं ,मल्टीपरपज वर्कर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहा और सम्मानित किया। इसके साथ ही महिलाओं को पोषण, स्वच्छता प्रजनन ,स्वास्थ्य और इसके निवारक उपायों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई ।स्थानीय लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया जो समुदाय में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल चंद्रा ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने, समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने का एक सफल प्रयास है। डॉक्टर भरत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की और उनके प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया ।कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, मल्टीपरपज वर्कर्स ,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, नारायण मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस इंटर्न्स सत्र 2020-21 और कॉलेज के अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
रिपोर्टर