
लेरूआ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 07, 2025
- 55 views
रोहतास। जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार, रोहतास के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा परिवार अंगीकरण कार्यक्रम 2024 -25 से आच्छादित गांव सासाराम प्रखंड के लेरुआ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम मे निहित प्रावधान के अंतर्गत
महाविद्यालय के सामुदायिक औषधि विभाग द्वारा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्देश्य अंगीकृत परिवारों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और समुदाय के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना है। उक्त शिविर में 57 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस शिविर में जो निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं उसमें वजन जांच , रक्तचाप माप , रक्त शर्करा जांच ,
हीमोग्लोबिन जांच तथा
निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गई ।
गंभीर रोगी को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रेफर किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व एवं निरीक्षण सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. निपेंद्र आनंद के द्वारा किया गया। चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. अपर्णा, डॉ. दिप्तांशु, और डॉ. शुभम के साथ इन्टर्नस द्वारा की गई तथा इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा। 2020-21 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने भी इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की।
नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का ध्येय "हमारा सपना स्वस्थ भारत हो अपना" रहा है और इस शिविर के माध्यम से संस्थान ने ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया। यह पहल न केवल स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ लेकर आई, बल्कि मेडिकल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्यक्ष अनुभव भी प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों का कार्य सराहनीय रहा।
रिपोर्टर