अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज, मंदिर से काली माता की मूर्ति गायब

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के ग्राम कोटसा में काली माता के मंदिर से काली माता की मूर्ति गायब होने से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को दोपहर के बाद संध्याकालीन मंदिर के पुजारी वीरेंद्र शर्मा जब काली माता के मंदिर पहुंचे तो 3 फीट लंबा 2 फीट चौड़ा स्थापित मूर्ति मंदिर से गायब थी। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीण को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी जानकारी दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने पुजारी वीरेंद्र शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कर जांच में जुट गई। ग्रामीणों का मानना है कि आने वाला विधानसभा के चुनाव के मद्दे नजर इस तरह का संप्रदायिक तनाव बनाने की कोशिश की गई है ताकि दोनों पक्षों में विवाद हो और इसका लाभ लिया जा सके। खैर मामला जो भी हो पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट