वेखौफ अपराधियों ने महिला पुलिस कर्मी को मारी गोली गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 19 दक्षिणी लेन होटल बजरंग के समीप बेखौफ अपराधियों ने महिला पुलिस अवर निरीक्षक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर वाराणसी के लिए स्थानांतरित। मिली जानकारी के अनुसार जिला के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतरी बांध ग्रामवासी सरिता कुमारी उम्र लगभग 30 वर्ष पति शशि कुमार सुमन वर्तमान पता नगर पंचायत कुदरा जो की वर्तमान में सुपौल जिला में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।जो रविवार सुबह समय लगभग 4.30 बजे अपने वर्तमान निवास से अपने कार्य स्थल पर जाने के लिए अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन के लिए निकली हुई थी। मोटरसाइकिल से सवार हो जैसे ही होटल बजरंग से कुछ आगे पहुंचे की पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सविता कुमारी पर पीछे से गोली मार दिया। जिससे की महिला घायल हो मोटरसाइकिल से नीचे गिर पड़ी।जिसे पति शशि कुमार सुमन द्वारा आस पास उपस्थित लोगों की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। मौके पर पहुंच थाना अध्यक्ष द्वारा मामले की जानकारी लिया गया। चिकित्सकों द्वारा इलाज के उपरांत महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा समुचित इलाज हेतु हायर सेंटर वाराणसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। थाना प्रशासन द्वारा घटना के संदर्भ में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। समाचार प्रेषित करने समय तक महिला का इलाज जारी है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट