भारत माला परियोजना को मिली नई गति


रोहतास।भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर रोहतास जिले के एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक एवं विधिक प्रगति दर्ज की गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों (मौजो) के संशोधित पंचाट (अवार्ड) को स्वीकृति दे दी गई है।

यह मंजूरीआयुक्त-सह-आर्बिट्रेटर न्यायालय, पटना के निर्णय के आलोक में दी गई है जिससे अब चेनारी अंचल इन ग्रामों बरहताली बडकी, बहरताली छोटकी, सेमरी, रघुनाथपुर, सहसी, बेनसील के संबंधित 17 वादो 70 (सतर) रैयतों को दोगुना मुआवजा दिए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। दोगुना राशि 12.52 करोड अधियाची विभाग से प्राप्त हो गयी है।


              अबतक 20 मौजा को स्वीकृति राशि में से 12.5 करोड से अधिक मुआवजा भुगतान किया गया है।


              इस कार्यालय से 20 राजस्व ग्रामों के रैयतों को नोटिस जारी कर दी गई है। इन नोटिस को भू-अर्जन कार्यालयों के माध्यम से वितरित किया गया है। जो रैयत किसी कारणवश नोटिस प्राप्त नहीं कर सके है वे सीधे जिला भू-अर्जन कार्यालय में उपस्थित होकर नोटिस प्राप्त कर सकते है। तदोपरान्त वांछित सभी कागजात, राजस्व अभिलेख, खतियान, नक्शा, लगान रसीद, एल०पी०सी० इत्यादि आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में आवेदन कर सकते है।


              इसके बाद संबंधित अमीन द्वारा भूमि की मापी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जिस अंचल अधिकारी से सत्यापन के उपरान्त मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया आरंभ किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट