दो ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार


रोहतास।नकली को असली सोना के आभूषण बताकर के ग्राहकों से ठगने वाले दो शख्स को नगर थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन राय के नेतृत्व में किया गया गिरफ्तार।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अजमल अख्तर पे०-अब्दुल रहमान ग्राम-चौखण्डी वार्ड नं0-33 तथा जय कुमार पे०-दिलीप कुमार प्रजापति ग्राम-गांधीनीम थाना-सासाराम को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट