उघोग समूह के क्वार्टर लेने नहीं पहुंचे लोग


रोहतास। जिले डालमियानगर में उद्योग समूह के क्वार्टर लेने नहीं पहुंचे खरीदार 12 करोड़ 73 लाख रुपए में 27 क्वार्टरों की कराई जानी है नीलामी , इन क्वार्टरों की कीमत को लेकर 11 लाख 40 हजार प्रति डिसमिल रेट निर्धारित की गयी थी। मालूम हो कि लिक्विडेशन में चल रहे रोहतास इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डालमियानगर कॉलोनी परिसर में करीब 2100 क्वार्टर थे जिनमें से लगभग 100 क्वार्टरों की नीलामी पूर्व में हो चुकी है। वर्तमान समय में 27 क्वार्टर की नीलामी होनी है। विदित हो कि जुलाई 2022 में रोहतास इंडस्ट्री के 37 क्वार्टरों की नीलामी 11 करोड़ 40 लाख रुपए में हुई थी, जिसे उपेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अत्यधिक बोली लगाकर ली गई थी। उस समय उन क्वार्टरों का बेस्ट प्राइस 11 करोड रुपए निर्धारित किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान समय में डालमियानगर के आसपास के इलाके का सर्टिफिकेट 6 लाख 50 हजार डिसमिल है. जबकि नीलामी के लिए निर्धारित दर दोगना से भी अधिक है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट