सात दिवसीय योग दिवस का हुआ समापन ऋतुराज को प्रणाम पत्र से सम्मानित करते हुए अतिथि

आरा : वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. साधना रावत के नेतृत्त्व मे सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवमं शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से योग कर किया गया। विश्वविद्यालय परिसर के विज्ञान भवन के प्रांगण में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने उद्बोधन मे कुलानुशासक प्रो. लाल बाबू ने योग के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति की शारीरिक क्षमता, उसके मन व भावनाएं तथा उर्जा के स्तर के अनुरूप योग कार्य करता है।सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अवध बिहारी सिंह छात्रों योग से सम्बंधित अपने ज्ञान को साझा किया। योग प्रशिक्षक स्वामी विक्रमादित्य संस्थापक प्राकृतिक योगपीठ ट्रस्ट ने 21 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस द्वारा सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर को समान्य योगाभ्यास के साथ 

 सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ साधना रावत ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय व अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ऐसे ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। डा. साधना रावत ने सभी प्रतिभागीयो को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का टी शर्ट दिया और सभी प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र (सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया । मौके पर प्रो. पूनम कुमारी, डॉ अरविंद सिंह, प्रो. शिवपरसन सिंह, प्रो. गौरी शंकर प्रधान, वित्त परामर्शी अरुण श्रीवास्तव, निशांत कुमार, अंजलि कुमारी, खुशी कुमारी, दिव्या कुमारी, ऋतुराज, ढुनमन, रोहित, मानसी, अशोक आदि छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों के साथ  संजय तिवारी की भूमिका एवं सहयोग सराहनीय रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट