खाद की किल्लत नहीं सिर्फ मिल रहें हैं ऊंचे दामों पर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 23, 2025
- 106 views
रोहतास। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रोहतास जिले के प्रखंडों में अभी उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। पर्याप्त मात्रा में दुकानों पर खाद उपलब्ध है। जिले में यूरिया 5118.204 एमटी, फॉस्फेटिक उर्वरक 5017.45 एमटी, एनपीकेएस 2912.825 एमटी, एमओपी 341.15 एमटी उपलब्ध है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा थोक तथा खुदरा विक्रेताओं को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उर्वरक प्रतिष्ठानों का समयानुसार औचक निरीक्षक किया जायेगा, ताकि सरकार के निर्धारित दर पर उर्वरक किसानों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके। लेकिन हकीकत ऐसा है कि बहुत ऊंचे दामों पर किसानों को खाद लेने पड रहें हैं।


रिपोर्टर