भाजपा प्रतिनिधि भवन में सेवा पखवाड़ा सह संपर्क अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 11, 2025
- 54 views
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सहित एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता करेंगे सेवा कार्य
संवाददाता सुचित पान्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड स्थित प्रतिनिधि भवन से है जहां मंडल अध्यक्ष भाजपा अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिले से आए जितेंद्र पांडेय, कृष्णा जायसवाल, दीनानाथ गिरी, एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस बैठक में जिले से आए प्रवक्ताओं ने कहा कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का जन्म दिवस है उनके जन्म दिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस तक हमारे एनडीए के सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर सेवा कार्य में लग जाएंगे। वही 16 सितंबर को भभुआ में होने वाले एनडीए गठबंधन का महासम्मेलन की तैयारी पर गहन रूप से चर्चा की गई। इस बैठक में एनडीए के सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कैमूर जिले में बूथ प्रभारी के रूप में कुलदीप तिवारी जो मध्य प्रदेश से आए हुए हैं भभुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में जाकर जांच कर रहे हैं, कहां की समिति सक्रिय है कहा निष्क्रिय है जहां कमी पा रहे हैं उन्हें उचित सुझाव देकर सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर अशोक चौबे, बालेश्वर दुबे, राघवेंद्र सिंह, विष्णु शंकर चौबे, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार चौबे, बाबूलाल राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रिपोर्टर