
डीएफसीसीआईएल रेलवे की सुरक्षा में नियुक्त अधिकारियों तथा जवानों को किया गया पुरस्कृत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 12, 2025
- 42 views
रोहतास।आरपीएफ,सासाराम के परिसर में सेना से सेवानिवृत्त होकर डीएफसीसीआईएल में नियुक्त हुए सभी बल के अधिकारियों तथा जवानों को उनके सीनियर इंस्पेक्टर सह मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा ब्रीफिंग की गयी। इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जवानों को कैश अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। आरपीएफ के साथ तालमेल और सामंजस्य बनाकर रखने का सलाह तथा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी को डीएफसीसीआईएल में रेलवे के परिचालन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की गयी तथा डीएफसीसीआईएल में होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु सभी उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया। इस सम्मेलन के दौरान आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार तथा अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्तिथ रहे। इस मौके पर डीएफसीसीआईएल के अवर निरीक्षक कैप्टन डी0 के0 सिंह और अवर निरीक्षक अरविंद सिंह भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर