वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत पति व बच्ची घायल, सडको पर उतरे लोग
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 20, 2025
- 171 views
तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को मारा टक्कर पत्नी की मौके पर हुई मौत पति और बेटी गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम, स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं के आश्वासन के बाद आवागमन हुआ बहाल
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआंं(कैमूर)-- अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा बेचू शर्मा पिता स्वर्गीय गुप्त शर्मा बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी गांगी देवी बेटी अर्चना कुमारी को लेकर अपने गांव ग्राम सौखरा थाना चांद घर के लिए वापस जा रहे थे की रास्ते में सतौना पुल के आगे तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को धक्का मारते हुए कुचल दिया जिसे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसकी पहचान गांगी देवी बेचू शर्मा और बेटी अर्चना कुमारी का गंभीर चोट लगने के बाद उसको भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया मृतक को देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाटा चकिया मार्ग को जाम कर दिया--
जहां दोनों तरफ की सड़क 3घंटो तक जाम हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे चैनपुर प्रशासन की बात परिजनों ने नहीं माना तो जिला के दर्जनों गाड़ियां एएसपी डीएसपी सहित एवं चैनपुर से प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचला पदाधिकारी नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ ले जाया गया।


रिपोर्टर