माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंट द्वारा महिलाओं से जबरन ऋण वसूलना गैरकानूनी-भाकपा माले
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 25, 2025
- 41 views
बिहार । जमुई के चकाई विधान सभा में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज के बोझ तले महिलाओं का दो लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने अतिनिर्धन परिवार के महिलाओं को 2% ब्याज के दर पर 2 लाख रुपये एकमुश्त देने और माइक्रोफाइनेंस नॉन बैंकिंग एजेंटों द्वारा महिलाओं से से जबरदस्ती लोन वसूली पर रोक लगाने के सवाल को लेकर भाकपा माले कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने कर्ज माफ करो का नारा लगाते हुए अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता भाकपा माले नेता कल्लू मरांडी ने किया ।
वही सभा को सम्बोधित करते हुए माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि कर्ज के कारण महिलाएं माइक्रो फाइनेंस, नॉनबैंकिंग संस्थाओं की जाल में फंसती जा रही हैं। माइक्रो फाइनेंस कंपनियां भी रोजगार शुरू करने के नाम पर ही महिलाओं को कर्ज देती हैं लेकिन तथ्य यही है कि है ये कर्ज महिलाएं अपने घरेलू जरूरतों के लिए लेती हैं और किसी तरह उसका किस्त भरती हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो माइक्रोफाइनेंस कंपनियों का किस्त गरीब परिवारों की आमदनी को सोख लेने का माध्यम है। वही प्रखण्ड सचिव मनोज कुमार पांडये ने कहा कि भाकपा माले ने कर्ज मुक्ति, सभी महिलाओं को रोजगार, माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं की मनमानी पर रोक मांग किया वहीं भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि सरकार अडानी अंबानी औऱ देश की बड़े बड़े धन्ना सेठो का कर्जा माफ् किया जा रहा ।
दूसरी तरफ बिहार की महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन कर्ज का बोझ ,बढ़ने से महिलाएं घर छोड़ कर भागने औऱ कर्ज के कारण अपमान झेल रही महिलाएं आत्माहत्त्या कर रही है सरकार तत्काल माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को महिलाओं से जोर जबरदस्ती कर और अपमानित कर लोन वसूली पर रोक लगाई साथ ही साथ बिहार के 94 लाख अति निर्धन परिवार को मिनिमम 2% सालाना ब्याज दर पर महिलाओं को 2 लाख रुपए तक के कर्ज की उपलब्धता ताकि महिला रोजगार कर जीवन यापन कर सकें मौके पर बासुदेव हासदा राहुल यादव प्रदीप मंडल संजय राय कर्मणि मतलब मरांडी खूब लाल राणा सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित की ।


रिपोर्टर