चोरी की मोटरसाइकिल व खुले पार्ट्स के साथ तीन गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 26, 2025
- 66 views
रोहतास । सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 25 सितंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज एवं संझौली थाना द्वारा बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धावां पुल के समीप छापेमारी की गई। जहां अमन कुमार को संझौली थाना कांड संख्या 175/ 25 में चोरी की होंडा साईन मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अमन से पुछताछ के कम में ये बात सामने आई कि यह बाईक इन्हें अजय चौधरी ने दिया था। जिसे इन्होंने प्रकाश कुमार धनगाई रोड जो विश्वकर्मा गैरेज नाम से एक गैरेज चलाते हुए को बेचा है। हसनबाजार थाना से पुछताछ के कम में पता चला कि उन्होने अभियुक्त अजय चौधरी को 25 सितंबर को ही हसनबाजार थाना कांड संख्या 104/ 25 में गिरफ्तार किया गया है। तत्पश्चात हसनबाजार थाना के सहयोग से एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इस छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश कुमार को उनके गैरेज से गिरफ्तार किया गया। साथ ही वहां से हसनबाजार थाना कांड संख्या 104/ 25 में चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल का खुला हुआ पार्ट्स बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि प्रकाश कुमार को हसनबाजार थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। छापेमारी दल द्वारा प्रकाश कुमार के निशानदेही पर रवि कुमार उर्फ रविशंकर कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके घर से चोरी की गई मोटरसाईकिल का खुला हुआ पार्टस बरामद किया गया। अभियुक्त प्रकाश कुमार के विरूद्ध हसन बाजार (भोजपुर जिला) थाना के द्वारा विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की गई। अभियुक्त रवि कुमार उर्फ रविशंकर कुमार के विरूद्ध बिक्रमगंज थाना द्वारा विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि छापेमारी दल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा संझौली थाना कांड संख्या 175/25 में चोरी गई होण्डा साईन मोटरसाईकिल जिसका निबंधन संख्या BR24W- 0859,हसन बाजार थाना कांड संख्या 104/25 में चोरी गई हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल जिसका निबंधन संख्या BR03Y-8726 है । जिसको बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता शम्भु सिंह सा० धनगाई टोला वार्ड संख्या 10, प्रकाश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता कृष्णा चौधरी सा० धनगाई वार्ड संख्या 06, रवि कुमार उर्फ रविशंकर कुमार उम्र 21 वर्ष पिता छठु सिंह सा धनगाई वार्ड संख्या 06 को गिरफ्तार किया गया। बताया कि सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।


रिपोर्टर