
TRE 4.0 में वेकेंसी बढ़ाने को लेकर रामगढ के छात्र नौजवानों का प्रदर्शन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 27, 2025
- 75 views
रामगढ़ ।। शनिवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक परिसर में सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक बहाली TRE 4.0 को लेकर छात्र एकता बैनर तले कि अचार संहिता के पहले TRE 4.0 में एक लाख बीस हजार सीट पर का बहाली करो, सरकार के विरोध में किया एकदिवसीय मार्च।
प्रखंड क्षेत्र के युवा नौजवान छात्र जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे उन्होंने BPSC TRE 4.0 का विज्ञापन 1 लाख 20 हजार सीटों पर आचारसंहिता से पहले जारी करने की मांग की । साथ ही क्षेत्र के युवाओं वर्तमान सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो इसका हिसाब आगामी चुनाव में बूथ पर करेंगे। युवाओ ने अपने प्रदर्शन के दौरान एक लाख 20 हजार सीट पर वेकेंसी जारी करो , जारी करो , इंकलाब जिंदाबाद, छात्र एकता जिंदाबाद जैसे कई नारे लगा रहे थे । छात्रों नौजवानों के कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि चुनाव से पहले BPSC TRE 4.0 की बहाली जारी करने की बात की। अगर सरकार आचारसंहिता से पहले 1 लाख 20 हजार का विज्ञापन जारी नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
वही मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि TRE 4.0 में जो बहाली निकालने की बात बात माननीय मुख्यमंत्री ने कही थी को एक लाख से अधिक बहाली होगी लेकिन युवाओं की हक में जो बिहार के तैयारी करने वाले शिक्षक है उनके खिलाफ इनके भविष्य का खिलवाड़ किया है उनके साथ धोखा किया गया हैं मात्र 26 से 27 हजार की घोषणा को गई है । बाकी जो बच्चे ये उम्मीद किए थे उनके मन में सपना पल रहा था कि वो शिक्षक बनेंगे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
इस मौके पर धनंजय भारती,छात्र नेता सलमान कुरैशी,सुरेमन कुमार, धनंजय यादव, सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, दिनेश बिहारी, संदीप शर्मा, मनोज कुमार, वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता, वीरेंद्र राम, शैल, रेखा , शेषनाथ जी , बिकास गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, अनित कुमार एवं सैकड़ो नौजवान उपस्थित होकर आंदोलन को मजबूत किए।
रिपोर्टर