मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मां भवानी की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 03, 2025
- 58 views
रामगढ़ ।। नगर पंचायत के विभिन्न पंडालों में विजय दशमी तिथि पर माँ दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामगढ़ बाजार में तीन जगहों पर पंडाल रखा गया था,मां दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक, मां भारती पूजा समिति और रॉयल बीर पूजा समिति ये सभी पंडालों में माँ भवानी की भव्य प्रतिमाओं के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष काशीनाथ गुप्ता,के नेतृत्व में पंडालों पर समिति के लोग श्रद्धालुओं के सेवा में मुस्तैद रहे। स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह, सहित कई लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया, वही थानाध्यक्ष पवन कुमार पंडालों का लगातार मॉनिटरिंग करते दिखे, असामाजिक तत्वों पर उनकी पैनी नजर रही, सादे लिबास में भी प्रशासन के कर्मी दिखे, प्रशासन की व्यवस्था सभी पंडालों पर मुस्तैद दिखी,वही बिजली व्यवस्था को लेकर सहायक विद्युत अभियंता बिपिन कुमार और कनीय विद्युत अभियंता संतोष पटेल लगातार पंडालों का मॉनिटरिंग करते दिखे,विद्युत विभाग के कर्मी पंडालों और नगर पंचायत के बाजार में भी तैनात रहे, बिजली विभाग की सेल्फी पॉइंट्स भी लोगों को आकर्षित कर था जहां लोग सेल्फी लेते दिखे, दअरसल बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली जो फ्री में दी जा रही है इसको जागरूक को लेकर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया था।
मौके पर काशीनाथ गुप्ता, गोवर्धन जायसवाल , जदयू नेता अशोक चौधरी,संजय जायसवाल, मैनेजर गुप्ता, नंदू गुप्ता, रंजीत जायसवाल,सोनू गुप्ता,राकेश वर्मा, बेचन गुप्ता, सुग्रीम गुप्ता, मोनू गुप्ता,गुड्डू अग्रहरी,गोलू गुप्ता, बब्लू गुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल, योगेंद्र प्रजापति सहित श्रद्धालुओं की भीड़ रही


रिपोर्टर