चाँद थाना पुलिस ने 33.765 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल


चाँद, कैमूर: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चाँद थाना पुलिस ने बुधवार को ग्राम पाढ़ी पुल के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से शराब के अलावा दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है। चाँद थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोसडिहरा ग्राम के कुछ व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की खेप मोटरसाइकिल से लेकर पाढ़ी पुल के रास्ते से गुजरने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम का गठन किया। इस टीम में उप निरीक्षक और कुछ कांस्टेबल शामिल थे। पुलिस टीम ने पाढ़ी पुल के पास जाल बिछाया। कुछ देर बाद, दो मोटरसाइकिलें आती हुई दिखाई दीं, उनके पास कुछ संदिग्ध पैकेट थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों मोटरसाइकिलों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी के कारण वे सफल नहीं हो पाए और उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर, पुलिस को उनके पास से कुल 33.765 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।


शराब को विभिन्न ब्रांडों की बोतलों और पाउचों में पैक किया गया था। इसके साथ ही, पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दोनों मोटरसाइकिलें भी जब्त कर लीं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान योगेंद्र कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुमारू बिंद और राजेश कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता नगू राम के रूप में हुई है। दोनों ग्राम कोसडिहरा, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर के निवासी हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त थे और आसपास के क्षेत्रों में शराब की आपूर्ति करते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट