के टी के जीके शर्मा का वाराणसी में भव्य स्वागत

वाराणसी : आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को प्रांतीय महामंत्री जी के शर्मा जी के वाराणसी आगमन पर भव्य सम्मान समारोह  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशीय महामंत्री मुख्य रूप से  रामनारायन प्रसाद जिला अध्यक्ष आजमगढ़ राम लखन शर्मा प्रबंधक एस डी मेमोरियल चिल्ड्रन कॉलेज अतरौलिया आजमगढ़  प्रांतीय मुख्य सलाहकार मुन्नू लाल रावत जी आलोक शास्त्री जी विशिष्ट अतीतिथ के रूप में उपस्थित रहे  वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर बहादुर जी एवं नरेंद्र प्रताप व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा संघ की संगीता गिरी जी 17 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर आशाओं की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के लिए समर्थन भी मांगा मध्यान भोजन एमडीएम रसोइया संघ की जिला अध्यक्ष चंचल मौर्या जी एक रसोइयों की समस्याओं को लेकर बनारस के डीएम को और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी 3 दिवसीय काला फीता बांध कर विज्ञापन शौपा जाएगा यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसका समर्थन महासंघ से लिया जाएगा जिला मंत्री नीलम देवी जी व समस्त विभागों के  जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री कार्यक्रम में सह भागिता किया उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जी के शर्मा जी को फूल मालाओं से सम्मान स्वागत किया गया  शास्त्री कोचिंग सेंटर के प्रबंधक द्वारा बाटी चोखा दाल चावल पूर्वांचल व्यंजन का भरपूर कर्मचारियों और पदाधिकारीयो के साथ आनंद लिया गया अध्यक्षता करते हुए बद्री प्रसाद जिला अध्यक्ष वाराणसी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया मुख्य रूप से मनोज कुमार मुन्नी भारती नीरा अग्रहरि संगीता देवी नीलम देवी गीता देवी ऋतु विश्वकर्म शेर बहादुर सिंह नरेंद्र घनश्याम चंचल मौर्य राधिका रंजन तिवारी रेखा माया गंगाराम मुनीर प्रसाद राम लखन शास्त्री रेशम नायक लाल आदि आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्वांचल के बाटी चोखा की सराहना करते हुए आलोक शास्त्री का धन्यवाद अदा किया ऐसे कार्यों के लिए कार्यक्रम का संचालन विनोद त्रिपाठी जिला मंत्री वाराणसी ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट