डा o सुधा 8 ब्लाकों की प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार बनी उप विजेता
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Nov 08, 2025
- 383 views
वाराणसी : सेवापुरी खण्ड प्राथमिक विद्यालय पुरंदरपुर की डा o सुधा कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष भी बनी उपविजेता ।
डायट सारनाथ वाराणसी में आज दिनांक 7-11-25 को जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सभी 8 विकासखंड और नगर क्षेत्र के विजेताओं ने प्रतिभाग किया।
डायट के तीन प्रवक्ताओं ने कुल 5 विंदुओं पर मूल्यांकन करते हुए अंक प्रदान किया।
जिसमें विकास क्षेत्र सेवापुरी से प्रा वि पुरन्दरपुर की प्रधानाध्यापिका डॉ सुधा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। गत वर्ष भी कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में डा सुधा को ही द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था।
शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, तथा निवर्तमान ए आर पी डा शिव कुमार मिश्र ने इस उपलब्धि पर डॉ सुधा की प्रसंशा की है।
यही नहीं इस प्रतियोगिता में सफल डॉक्टर सुधा को प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा, जीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री प्रमोद पटेल, ग्रीएंजेल के प्रबंधक सी अखिलेश पटेल प्राथमिक विद्यालय देईपुर के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार सिंह नीरज शुक्ला बधाई दिया।


रिपोर्टर