मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन और मीडिया के बीच हुआ दोस्ताना क्रिकेट मैच
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 06, 2025
- 90 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत जगजीवन स्टेडियम, भभुआं में एक विशेष “मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया। यह दोस्ताना मैच जिला प्रशासन कैमूर और जिला मीडिया संघ कैमूर के बीच खेला गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था। यह आयोजन जिला पदाधिकारी,कैमूर के नेतृत्व में की गई। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम मतदान है, और इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां लोगों में मतदान को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाने में सहायक सिद्ध होती हैं।
मैच में दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रोचक मुकाबले में जिला मीडिया संघ कैमूर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मारी। इस रोमांचक मुकाबले में मीडिया एकादश ने प्रशासन की टीम को 11 रनों से शिकस्त दी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान” और “मेरा वोट – मेरा अधिकार” जैसे नारे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने मीडिया संघ को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया का सहयोग मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक रूप देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों थके प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। मैच के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सभी से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।


रिपोर्टर