नेतृत्वकर्ता सहित 50 पर नाम जद तथा 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दुर्गावती थाने में हुई दर्ज

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- मतगणना के दिन दुर्गावती बाजार में देर रात करीब साढे आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने तथा आवा गमन बाधित करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करने के संबंध में दुर्गावती थाने में दुर्गावती के अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार के द्वारा आंदोलन के नेतृत्वकर्ता सहित 50 पर नाम जद तथा 200  अज्ञात  के खिलाफ प्राथमिक दुर्गावती थाने में दर्ज कराई गई है। फोटोग्राफी के आधार पर पुलिस छान बिन तथा फोटो का मिलन कर रही है जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दे की चुनाव के बाद हो रहे मतगणना के दिन अचानक मतगणना में अनियमितता की खबरों के बाद ग्रामीण क्षेत्र से लोग आकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिए थे जिससे आवा गमन पूरी तरह से ठप हो गया। प्रशासन के समझाने के बाद भी  राजमार्ग से लोग  हट नहीं रहे थे जिससे आने जाने वालों वाहनों को तथा कच्चे माल  लेकर जा रहे हो वाहनों को और मरीजों को भी काफी परेशान हो रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट