बुलडोजर चला और गरीबों के आशियाना को ध्वस्त किया,

 संवाददाता पारसनाथ दुबे 

डेहरीओनसोन ( रोहतास ) । सोमवार का दिन दोपहर करीब 01 बजे बुलडोजर डेहरी कैनल रोड में निकला तो तो चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई और पहले से ही सहमी आम व्यवसायी जनता ने अपने खुद के हाथो ही सड़क पर लगे अपने दुकानों को समेट कर भगने लगी , वही अनुमण्डल पदाधिकारी नीलेश कुमार के दिशानिर्देश मे बुलडोजर सीओ अविनाश कुमार , राजस्व पदाधिकारी तौकीर अहमद व बुडको जेई मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व मे पुरे पुलिस दल बल के साथ कैनाल रोड नहर किनारे जा धमका , इशारा मिलते ही जब बुलडोजर अतिक्रमण कर अवैध जमीन पर बनाये गये स्थाई व अस्थाई आशियानो को ध्वस्त करना शुरू किया तो वहा लोगों की चीख पुकार मच गई और लोग वर्षो बने आशियानो को उजड़ता देख सरकार व प्रशासन को भला बुरा कहने लगे की सरकार जब मर्जी आती है तो गरीबो पर ही जुल्म करती है अमीर पैसे वालों के खिलाफ कोई भी कुछ भी कार्रवाई नही करता , लाख कोशिशो के बाद भी जब उन्हें लगा की अब उनकी कोई सुनवाई नही होने वाली है तो सभी थक हार कर अपने सामानो को नुकशान से बचाने के लिये खुद सही वहा से हटाने लगे , यह कार्रवाई पुरे चार घंटो तक चली और अवैध कब्जे को हटाया गया वही मौके पर मौजूद अधिकारियो ने बतया की नमामि गंगे योजना के तहत शहर के तीन जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लान जिसकी कुल लागत करीब 80 करोड़ है लगाई जानी है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है जिसमे 14 डिसमिल जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया गया है , साथ ही दो अन्य स्थान सोन नदी के किनारे और डालमियानगर पश्चिमी नहर के किनारे भी यह प्लांट लगनी है जिसको लेकर आगे भी कार्रवाई की जायेगी , जैसे ही इन स्थानों को खाली करा लिया जायेगा तय योजना का कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया जायेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट