रोहतास के दो खिलाड़ी आईपीएल में दिखाएंगे दमखम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 17, 2025
- 31 views
आकाशदीप के बाद अमित कुमार का भी आईपीएल में चयन
रोहतास।जिले के लिए यह खेल जगत में गर्व का क्षण है।सासाराम अनुमंडल के बड्डी गांव निवासी तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप के बाद अब करगहर प्रखंड अंतर्गत अररुआ पंचायत के हमीरपुर गांव निवासी प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी अमित कुमार ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी जगह बना ली है।
आईपीएल नीलामी में आकाशदीप को एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया है, जबकि अमित कुमार का चयन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जैसी प्रतिष्ठित टीम में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर हुआ है। अमित के चयन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है।
यह उपलब्धि न केवल सासाराम के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है। आकाशदीप के बाद अमित कुमार आईपीएल 2026 में खेलने वाले जिले के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों खिलाड़ियों की सफलता से स्थानीय खेलप्रेमियों और उभरते युवा खिलाड़ियों में नया जोश और प्रेरणा देखने को मिल रही है।आकाशदीप और अमित कुमार के इस चयन पर जिलेभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। खेल प्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसे मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम बताया है।


रिपोर्टर