सवा करोड़ के विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, भभुआं में शव मिलने के बाद भारी बवाल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 28, 2025
- 334 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार
कैमूर - भभुआं थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दो दिनों से लापता युवक का शव शनिवार को भभुआ–कुंज बायपास रोड स्थित हवाई अड्डे के पास खेत में सरसों की फसल के बीच मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। मृतक की पहचान सिकठी गांव निवासी शिवम पटेल (25) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शिवम 26 दिसंबर की सुबह से ही लापता था। इस संबंध में उसके पिता कृपा नारायण सिंह ने भभुआ थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें निजी स्कूल के प्रबंधक विनय सिन्हा और उनके पुत्र रिशु राज पर आशंका जताई गई थी. आवेदन मे विधायल प्रबंधक पुत्र और शिवम् पटेल के बीच आपस मे ठीकेदारी और सवा करोड़ रुपय ले देन की बात कही गई है बावजूद इसके, परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में अपेक्षित तत्परता नहीं दिखाई गई।
मृतक का फाइल फोटो
शनिवार को शिवम का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शव को भभुआ–कुंज बायपास रोड स्थित हवाई अड्डे के पास रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शव को वहां से हटवाया और भभुआ थाना लाया गया, लेकिन थाना परिसर में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल परिसर और जयप्रकाश चौक के पास एक बार फिर आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने जयप्रकाश चौक पर घंटों सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती, तो इस दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कैमूर पुलिस अधीक्षक, भभुआ, मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात मौजूद रही। पुलिस प्रशासन ने जल्द ही मामले के खुलासे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।


रिपोर्टर