420,880 लीटर शराब के साथ चार चक्का वाहन और चालक गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- बीती रात दुर्गावती पुलिस ने गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शराब लेकर जा रहे एक बारह चक्का वाहन को जप्त कर लिया। जब बारह चक्का वाहन का जांच किया गया तो उसमें ले जा रहे सामान की आड़ में शराब पाया गया ।एक 12चक्का ट्रक जिसका राजी न. Up 65 Dt 9142से कुल 240.880लीटर अंग्रेजी शराब जांच के बाद पाया गया एवं साथ में गाड़ी चालक दिलीप कुमार सिंह पिता परशुराम सिंह ग्राम रसौली थाना पिरो जिला भोजपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दुर्गावती पुलिस इस मामले में उक्त वाहन और चालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर बडे अधिकारियों को सूचना देने के बाद आगे के कार्रवाई में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट