6 बिहार बटालियन एनसीसी में पांच एएनओ को मिली पदोन्नति
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jan 21, 2026
- 3 views
ब्यूरो चीफ गया जी की रिपोर्ट
गया(बिहार)-- 6 बिहार बटालियन एनसीसी कार्यालय में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने एनसीसी के पांच असोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) को रैंक लगाकर पदोन्नति प्रदान की। इस अवसर पर पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि एनसीसी में एएनओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त करने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने पदोन्नत एएनओ से और अधिक निष्ठा, समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सुबेदार मेजर विक्रम सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित रहा। अंत में सभी पदोन्नत एएनओ को शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


रिपोर्टर