मनरेगा मजदूरों को माल्यार्पण कर शुरू हुआ जल संचयन अभियान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Feb 15, 2020
- 269 views
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गदेला की रिपोर्ट
जौनपुर
आज दिनांक 15 फरवरी 2020 को जल संचयन के लिए जलाग्रह अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत कुद्दूपुर, विकासखंड सिरकोनी जौनपुर के श्रीनगर पुरवा मे स्थित गौचर तालाब की खुदाई के साथ शुरू हुआ। तालाब खुदाई स्थल पर उपस्थित मनरेगा के मजदूरों को खंड विकास अधिकारी सिरकोनी श्री रामनिहोर सरोज एवं ग्राम पंचायत अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह ने माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं फरसे से मिट्टी निकाल कर कार्य शुरू कराया। मौके पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव, विकासखंड सिरकोनी के एडीओ आईएसबी संजीव रत्न,एडीओ कोआपरेटिव नरेश कुमार,तकनीकी सहायक सतीश चंद्र सिंह, राजधारी यादव,शेषराज पटेल, रामलाल पाल,सत्य प्रकाश यादव,राजदेव,सोमारू, मिठाई लाल,भोनू,नागेश्वर सहित बड़ी संख्या में मजदूर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान जी द्वारा उपस्थित जनों को घुघरी,शिखरन एवं लड्डू खिलाकर जलपान कराया।
रिपोर्टर