नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 19, 2020
- 13626 views
लीमा चौहान ।। जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवराम दण्डौतिया व एसडीओपी सुश्री जोइस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 01/09/2020 को अनुसुचित जनजाती की नावालिग लडकी के अपहरण व बलात्कार की घटना के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने मे सफलता हासिल की।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 01/09/2020 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना लीमा चौहान में अप. क्र. 169/2020 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही जीवन गुर्जर नि ग्राम तितरी के घर कई बार दविस दी गयी लेकिन आरोपी व अपहृता आरोपी के घर या आसपास नही मिल सके, बार बार पुलिस की दबिस से परेशान होकर आरोपी अपह्नता को दिनांक 08/09/2020 को अपने घर के सामने छोडकर फरार हो गया जिस पर अपहृता को थाने की टीम द्वारा उक्त दिनांक को दस्तयाब किया गया।
दस्तयाबशुदा नाबालिग होने से प्रकरण मे दस्तयाबशुदा के कथन एसडीओपी सारंगपुर के समक्ष कराये गये जिनमे नाबालिग द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात कही जिस पर प्रकरण मे धारा 342, 366, 376 भादवि, 5/6 पाक्सो एक्ट तथा 3(1)(व), 3(2)(5ए) एससीएसटी एक्ट का इजाफा किया गया व आरोपी की तलाश जोर शोर से शुरू की गयी आरोपी की तलाश मे आरोपी जीवन गुर्जर के रिस्तेदारो आदि के यहां दबिस दी गयी मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर थाना स्टाफ को दिनांक 19/09/2020 की सुबह सफलता हासिल हुई व आरोपी को सुबह सुबह ग्राम तितरी के जंगलो मे दबिस दी जाकर जगंलो मे बनी टापरी से पकडा गया आरोपी जीवन गुर्जर पिता सीताराम गुर्जर उम्र 25 साल नि ग्राम बोरखेडी हाल मुकाम ग्राम तितरी थाना लीमाचौहान ने अपना कृत्य स्वीकार किया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
रिपोर्टर