
एक जोड़ी ट्रेन के ठहराव के लिए समय सारिणी जारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 05, 2025
- 60 views
रोहतास।आरा-सासाराम रेलखंड पर बिक्रमगंज वो सझौली हाल्ट पर एक एक जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित है ।जो शुक्रवार से विक्रमगंज में रुकेगी। आरा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस,समय सारणी निर्धारित किया गया है।हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के हवाले से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आरा-सासाराम रेलखंड पर स्थित बिक्रमगंज स्टेशन एवं सझौली हाल्ट पर 01-01 जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 06.06.2025 से 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।गाड़ी सं. 18639/18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस स्पेशल का बिक्रमगंज स्टेशन पर ठहराव* - दिनांक 06.06.2025 से गाड़ी संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस 10.24 बजे बिक्रमगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 10.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस 05.28 बजे बिक्रमगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 05.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।गाड़ी सं. 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का सझौली हाल्ट पर ठहराव -* दिनांक 06.06.2025 से गाड़ी संख्या 13249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 07.45 बजे सझौली हाल्ट पहुंचेगी तथा यहां से 07.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 12.41 बजे सझौली हाल्ट पहुंचेगी तथा यहां से 12.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । बताते चले कि बीते माह काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने दिल्ली में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णै से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और रोहतास जिले के बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन आरा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा संझौली स्टेशन पर पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग किया गया था।इस बाबत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णै ने पूर्व विधायक का मांग पत्र स्वीकार करते हुए उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव का निर्देश दिया था।
रिपोर्टर