
सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मुंबई में रक्तदान शिविर का आयोजन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jun 10, 2025
- 109 views
मुंबई । मुंबई में रक्त की कमी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (CRMS) ने एक सराहनीय पहल करते हुए माटुंगा वर्कशॉप शाखा में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर संघ के अध्यक्ष एवं NFIR के सहायक महासचिव डॉ. प्रवीण वाजपेई के मार्गदर्शन तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री वी. के. सावंत के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
डॉ. वाजपेई ने इस सामाजिक जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए शाखा को निर्देशित किया कि "एक यूनिट रक्त – कई ज़िंदगियाँ बचा सकता है", और इसी भावना के साथ यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर की सफलता में सभी कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। सुबह से ही सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई और एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर में डॉ. प्रवीण वाजपेई स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। प्रमुख उपस्थित अधिकारियों में डिप्टी सीपीओ बी.पी.एस. राज, डिप्टी सीईई नागपुर श्री सदाफले, डिप्टी ईई ईएमयू आर.बी. दीक्षित, डिप्टी सीसीएम, सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमई श्री पिल्ले, एन.के. कश्यप, एम. पांडे, डब्ल्यू.एम. शामिल थे।
इसके अतिरिक्त मुंबई मंडल सचिव श्री संजीव कुमार दुबे, शाखा सचिव श्री रॉबर्ट डिसूजा, कोषाध्यक्ष श्री ए.एन. सिंह, युवा अध्यक्ष श्री प्रकाश, सचिव श्री बीरेंद्र सिंह, श्री सोमिल चौहान सहित अनेक पदाधिकारियों ने शिविर की व्यवस्था को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ यह संदेश देना चाहता है कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए भी संघ प्रतिबद्ध है। रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह समाज सेवा का एक सर्वोच्च उदाहरण है। CRMS भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और हम सभी मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सके ।
रिपोर्टर