जरूरतमंदों को खाद्यान्न एवम कंबल वितरण

कल्याण - सामाजिक संस्था "सरयूपारीण ब्राह्मण मंच" के तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम अन्न-दान वितरण योजना के तहत जरूरतमंदों को खाद्यान्न और कंबल वितरित किया गया।

कल्याण पश्चिम के जोशीबाग स्थित पंडित एस्टेट के यशोदा सभागृह में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, संस्था के माध्यम से लगातार 33 महीनों से यह पुनीत कार्य निरंतर जारी है, सरयूपारीण ब्राह्मण मंच एवम सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से प्रतिमाह 200 परिवारों को पूरे महीने का राशन प्रदान किया जाता है। महानगर मुंबई तथा इसके आसपास के उपनगरों में आज भी अनेक ऐसे वंचित परिवार हैं जिन्हें दो वक्त का खाना बड़े जद्दोजहद के बाद नसीब हो पाता है, इन्हीं की वेदनाओं को समझते हुए मंच के तत्वाधान में हर महीने अन्न-दान करने का संकल्प लिया है,

रामकथा करेगी जीवन की व्यथा को दूर। क्लिक करें और जानें कैसे?

मंच के प्रमुख संयोजक डॉ विजय पंडित के अनुसार हमारी कोशिश है कि हर किसी के घर का चूल्हा जलते रहना चाहिए, यदि सक्षम लोग कमजोर लोगों की मदद में आगे आएंगे तो भूख और अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। मंच के संयोजक अमित तिवारी तथा दर्शन तिवारी के संयोजन में अन्न-धान्य एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम का सुंदर संचालन जितेंद्र पांडे जी ने किया, इस अवसर पर रामचंद्र पांडे, विजय एस तिवारी, त्रिवेंद्र (पिंटू) मिश्र, मुरलीधर तिवारी, राजेश (मुन्ना) तिवारी, बबन चौबे भुलेश्वर पांडे, जवाहर पांडे, बृजेश पांडे, आलोक पांडे, विपिन द्विवेदी, शिवपूजन मिश्रा, महेश द्विवेदी, किशन दुबे, बृजेश दीक्षित, प्रशांत पांडे, सीमा तिवारी कविता पांडे, दिव्या तिवारी आदि समाज के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवम इस आयोजना को सफल बनाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट