स्व. एस.एम. शुक्ला जी की 105वीं जयंती पर सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा भव्य समारोह का आयोजन

मुंबई । महाराष्ट्र दिवस और कामगार दिवस के उपलक्ष्य में सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) द्वारा स्वर्गीय एस.एम. शुक्ला जी की 105वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वाजपेई ने की।

समारोह में सीआरएमएस के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक, कार्यकारी अध्यक्ष एनएफआईआर एवं राष्ट्रीय सचिव इंटक आर.पी. भटनागर को ट्रेड यूनियन क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. वाजपेई, कार्यकारी अध्यक्ष वी.के. सावंत, महासचिव अनिल कुमार दुबे, तथा कोषाध्यक्ष रामगोपाल निम्बालकर द्वारा प्रदान किया गया। मान्यता प्राप्त यूनियन चुनावों में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सभी मंडल अध्यक्षों, सचिवों और शाखा प्रतिनिधियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ. वाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि संघ की पत्रिका ‘रेल केसरी’ का प्रकाशन 1984 में मथुरा से प्रारंभ हुआ था, जिसकी उपाधि स्व. प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्व. शुक्ला जी को दी गई थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मजदूर संघर्ष को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाते हुए, सभी को एकजुट होकर रेलवे में एकमात्र यूनियन की स्थापना हेतु संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में कामगार सेना के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय जोशी एवं महासचिव दिवाकर देव ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हमारा संगठन रेल मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर और संकल्पित है। डॉ. भटनागर का स्वागत मुंबई, पुणे, भुसावल, नागपुर, और सोलापुर मंडलों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान महिला शाखा की अध्यक्ष शिल्पा पालव और अन्य वरिष्ठ सदस्यों—धर्मेश कर्दम, आर.जे. सिंह, एम.वाई. खान, छाया शेलके, अमीर खान, राकेश श्रीवास, शांता राम गागुर्डे, राजू परदेशी, सीमा मोहन और राजेन्द्र गुजरे की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। समारोह के अंत में ‘आरोही’ संस्था द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकार दिनेश माने, हेमंत तेंदुलकर, दशरथ आ., प्रमोद ठक्कर, सुचिता, अनीता पवार, राजेन्द्र तिवारी, यशी और साक्षी तिवारी ने मधुर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पहलगाम में हुए पर्यटकों के नरसंहार की निंदा करते हुए, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस पूरी जानकारी को जोनल मीडिया सलाहकार आर.बी. चतुर्वेदी द्वारा साझा किया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट