भैंस चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

तलेन ।। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है इस हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिले में पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रयासरत है और टीम को लगातार सफलता हासिल हो रही है 

थाना तलेन चौकी इकलेरा अंतर्गत ग्राम इकलेरा से फरियादी अनवर पिता नूर मोहम्मद द्वारा चौकी प्रभारी इकलेरा को सूचना दी गई कि उसके कुआ से एक भैंस व पाड़ा चोरी हो गया है जिस पर से थाना तलेन में अपराध क्रमांक 238/20 धारा 379 का कायम कर तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर सुश्री जोईस दास के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी इकलेरा उपनिरीक्षक भान सिंह प्रजापति एवं गठित की गई टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए तीन शातिर चोर (1)अनीश पिता वहीद खां निवासी अलीसरखेड़ी (2) मिथुन पिता मदनलाल निवासी अलीसरखेड़ी थाना सलसलाई जिला शाजापुर एवं (3) राजुद्दीन उर्फ़ राजा पिता सोहराभ ग्राम बड़ली इकलेरा को माल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की एवं चोरी गई भैंस व पाड़ा कीमती ₹65000 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकअप की कीमत 03 लाख 50 हजार रुपये कुल मशरूका 04 लाख 15 हजार रुपये का बरामद किया गया तीनों आरोपियों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय पेश किया गया तीनों चोरों हिक मत अमली से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है। 
             
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बीभेन्द्रु व्यकट टांडिया उनि भान सिंह प्रजापति, आर.725 आकाश चौरसिया, आर.992 बनबारी गुर्जर, सेनिक 06 प्रेमनारायण भिलाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट