तीन महीने तक एक दिन का वेतन देंगे ग्राम पंचायत अधिकारी

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रामसिंगार शुक्ल 'गदेला'

जौनपुर ।।

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी उत्तर प्रदेश कोविद केयर फंड में अपने वेतन से तीन माह तक एक-एक दिन की तनख्वाह करोना महामारी से निपटने के लिए देंगे,जो माह अप्रैल,  मई तथा जून के वेतन से कटौती करके राहत कोष में दिया जाये गा।


श्री सिंह ने बताया कि अपने मूल कार्य करने के साथ ही वर्तमान आपदाकाल में जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी अभियानों एवं निर्देशों का पालन जनपद जौनपुर के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए क्षेत्रीय सचिवों द्वारा बाहर से आए हुए लोगों की सूची तैयार करना एवं उसकी सूचना जिला मुख्यालय पर लगातार प्रेषित करना, गांव में रहने हेतु अलग से क्वॉरेंटाइन होम की व्यवस्था कराना, राशन वितरण का स्टॉक सत्यापन एवं पर्यवेक्षण करना, मुसहर परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाना,श्रमिकों  एवं दैनिक रेहड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु सूची तैयार करना तथा सफाई कर्मचारियों को ब्लीचिंग पाउडर,फिनायल,मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराकर गांव की साफ सफाई का कार्य निष्ठा पूर्वक किया जा रहा है। जनपद के कतिपय  संवेदनशील ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी समाज के निर्धन तबके को भोजन एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।


डॉ सिंह द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार संगठन के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के भाव से सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट