प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर के निर्माण कार्य मे घटिया निर्माण का आरोप, जांच की मांग

सुइथा कला (जौनपुर) : विकास खंड के अंतर्गत आने वाले मदारीपुर प्राथमिक पाठशाला की चहरदीवारी बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ऐसा आरोप आरटीआई कार्यकर्ता इंदल कुमार ने लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है तथा विकास खंड अधिकारी, सेक्रेटरी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। वही इसकी जांच कर निर्माण के स्ट्रक्चरल ऑडिट की भी मांग की है जिससे निर्माण कार्य मे किये गए घोटाले का पर्दाफाश हो सकेगा।



गौरतलब हो कि मदारीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय की सुरक्षा दीवार बनाने के काम मे घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसकी शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता इंदल कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई है, इंदल का आरोप है कि नहर की बालू व खराब ईट का प्रयोग होने के साथ साथ दीवार बनाने के लिए निम्न कोटि के मसाले का प्रयोग किया गया है, दो माह के भीतर ही दीवारों में दरार आ चुकी है जोकि घटिया निर्माण के लिए उपयुक्त साक्ष्य है। इस संबंध में सेक्रेटरी राम बहादुर से जब इंदल नें बात की तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना उत्तर देते हुए कहा कि जिस तरह से निर्माण हो रहा है उसी तरह की निधि शासन द्वारा पास की जाएगी जबकि उन्हें इस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण की जांच करनी चाहिए थी।

इंदल का कहना है कि जब सरकार अच्छे निर्माण के लिए निधि उपलब्ध करा रही है तो प्रधान द्वारा औसत दर्जे का काम क्यों किया जा रहा है और इस निर्माण का स्ट्रक्चरल ऑडिट किये जाने की जरूरत है जिससे घटिया निर्माण की परत खुल जाएगी। छोटे बच्चे इस विद्यालय में पढ़ाई करेंगे घटिया निर्माण से उनकी सुरक्षा को खतरा है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है हम सभी ग्रामीण इस संबंध में न्याय के इन्तज़ार में हैं तथा कार्यवाही नही होने पर मजबूरन उपोषण का रास्ता अपनाना पड़ेगा ऐसा आरटीआई कार्यकर्ता नें संकेत दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट