जगे हैं क्या !----कवि डॉ एम डी सिंह
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 20, 2021
- 296 views
जगे हैं क्या पलट कर देखें
सपन नींद से हट कर देखें
कितने जगते खाट छोड़कर
सुप्त दिमाग से कट कर देखें
तंद्रा में चलते बहुतेरे
मन मस्तिष्क से सट कर देखें
खुली आंखें छोड़ देती हैं
बंद आंखों सब रट कर देखें
बहुत समय है बेसुध जाता
सुधियों से मिल पट कर देखें
रिपोर्टर