अवशेष जलाने को लेकर प्रखण्ड सभागार में हुई बैठक

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

प्रखंड स्थित सभागार में मंगलवार को जिलापदाधिकारी नवदीप शुक्ला के पत्र के आलोक में कृषि विभाग द्वारा हार्वेस्टर मालिको के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एड. एसडीएम संजीत कुमार, बीडीओ रमन सिन्हा, अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा, बीएओ जितेंद्र कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अंबरीश सिंह , कृषि समन्वयक , किसान सलाहकार सहित क्षेत्र के कई हार्वेस्टर मालिक शामिल हुए । बैठक में कृषि अवशेषों के प्रबंधन से संबंधित सरकारी गाइडलाइन से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त फसल अवशेष के जलाने से होने वाले नुकसानों से लोगों को अवगत कराया गया । बीएओ ने बताया कि फसलों के अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी होने लगती है । कई किसान मित्र जीव मर जाते हैं । वायुमंडल प्रदूषित होता है जिससे कई तरह की बीमारियां होने लगती है । इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दी गई तथा इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट