
आदर्श किसान ने धान की पौधा अग्रिम रोपण कर दी संदेश
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 27, 2025
- 448 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- प्रखंड क्षेत्र के सफल किसान ईशीपुर निवासी जितेंद्र पांडेय ने अपने धान की रोपनी का समापन किया। उन्होंने ने कहा रोहिणी नक्षत्र के पहले चरण में धान के बीज का प्रत्यारोपण किया और कृषि के विधि विधान से बिज का सही देखभाल करने के कारण बिज समय से तैयार हो गया। बिजली उपलब्धता के चलते खेतों में पानी भरने का काम शुरू किया था इसके बाद जुताई का काम शुरू हुआ और खाली समय में मजदूर समय से मिल गए जिसके कारण सफल किसान ने आज अपनी धान के फसल के रोपाई का समापन किया। यदि सचमुच किसानों को समय से बिजली और बीज खाद मिलता रहे तो किसान कभी भूखा नहीं मरेगा।
रिपोर्टर