जमीनी विवाद में 11 लोग घायल

रामगढ़ से मोहम्मद अशरफ की रिपोर्ट


रामगढ़( कैमूर  )।। स्थानीय थाना क्षेत्र के बगाढी गांव में शुक्रवार की संध्या दो पक्षों के बीच हुई मार पीट में  11 लोग बुरी तरह घायल हो गए । वही घायलों का स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया । चिकित्सकों द्वारा घायलों का स्थिति सामान बताई गई। व इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा  स्थानीय थाना को दी गई सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गिरफ्तारी के लिए  छापामारी कर दोनों पक्ष से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस द्वारा एक लाइसेंसी राइफल भी  बरामद किया गया ।इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह रामगढ़ थाना प्रभारी कुमार ऋषिराज ने बताया कि पहला पक्ष के 6  लोग मदन सिंह, अशोक सिंह ,पिता स्वर्गीय राम नरेश सिंह ,आनंद सिंह, अनूप सिंह पिता विद्यासागर सिंह, राहुल सिंह, पिता अशोक सिंह, विद्यासागर सिंह, पिता स्वर्गीय राम इकबाल सिंह, विकास सिंह, पिता मदन सिंह, वह दूसरे पक्ष के संतोष सिंह, पिता राजनीति सिंह, संतोष सिंह, पिता शिवजी सिंह, सुमित सिंह, सोनू सिंह, पिता कमल नारायण सिंह, हिमांशु सिंह, पिता संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, पिता राजनीति सिंह, को गिरफ्तार किया गया है । पहले पक्ष के मदन सिंह के पास से एक लाइसेंसी राइफल जो 2019 के बाद से रिनुअल नहीं कराया गया है। उसको भी जप्त किया गया है।  इस मारपीट में उक्त राइफल द्वारा फायरिंग किया गया था। और पहले पक्ष  के ऊपर आर्म एक्ट साथ करवाई किया जा रहा है। और संबंधित विभाग को उक्त राइफल का लाइसेंस रद्द करने का लिए अनुशंसा किया जाएगा ।वहीं उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में आपस में दो पक्ष भिड़े  गए थे। जबकि उक्त जमीन का पूर्व से ही कोर्ट में केस चल रहा है ।आपको बता दें कि उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस द्वारा काफी मुस्तैदी दिखाया गया। वही पहले पक्ष द्वारा  7 लोगों के ऊपर नामजद एफ आई आर हेतु आवेदन दिया गया है ।वहीं दूसरे पक्ष द्वारा छह लोगों पर नामजद एफ आई आर हेतु आवेदन स्थानीय थाने को दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट