मडियाहू विकासखंड क्षेत्र पंचायत चुनाव में निर्मला के समर्थन में उतारे बीडीसी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 10, 2021
- 460 views
रितिक पाण्डेय
मड़ियाहूं जौनपुर
क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में निर्मला देवी के पक्ष में बीडीसी सदस्यों ने संभाला मोर्चा और कर रहे प्रचार l मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत मड़ियाहूं विकासखंड के उम्मीदवार श्रीमती निर्मला देवी के पक्ष में एक तरफा बयार बह रही है यहां उनका प्रचार स्वयं क्षेत्र के बीडीसी सदस्य कर रहे हैं इसके बावजूद भी स्वयं निर्मला यादव अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना चुनाव प्रचार अभियान जारी कर दिया है जहां भी श्रीमती निर्मला जा रही हैं वहां ग्रामवासी सहित बीडीसी सदस्य उनका स्वागत कर रहे हैं और आश्वस्त कर रहे हैं कि हमारा वोट आपके लिए सुरक्षित है
बीडीसी सदस्यों की भावनाओं का आदर करते हुए श्रीमती निर्मला ने सब को आश्वस्त किया क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनाने के बाद मैं फिर आप लोगों की बीच आऊंगी और आपके गांव की जो मुख्य समस्या होगी उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर मड़ियाहूं विकासखंड के सभी गांव को समस्या मुक्त बना कर प्रदेश में समस्या मुक्त विकासखंड के रूप में मड़ियाहूं विकासखंड को स्थान दिलाना मेरी प्राथमिकता है।
रिपोर्टर