कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए बाजार के पांच किराना दुकानों को प्रशासन ने किया सील
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 10, 2021
- 190 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रोना वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 दिनों का लॉकडाउन को बढ़ा दिया है और इस लॉकडाउन के महामारी के विषम परिस्थिति में क्षेत्रीय दुकानदारों के द्वारा ढाक के तीन पांच किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय शासन प्रशासन के लोग दुर्गावती बाजार में पहुंचकर पांच किराना दुकानों को सील कर दिया है। दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं अंचलधिकारी लक्ष्मण सिंह के साथ दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार भारी फोर्स दल बल के साथ जब दुर्गावती बाजार में पहुंचे तो भगदड़ मच गई और बाजार वासी भाग खड़े हुए। जहां पदाधिकारी दुकानों की जांच करते हुए पांच दुकानों को मौके पर ही सील कर दिया है स्थानीय ग्रामीणों की माने तो एक तरफ कोरोना वैश्विक महामारी से बहुत लोग मारे जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय ग्रामीण गरीब तबके के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि बाजारों में सब्जी नहीं मिल रहा है अगर चोरी लुक्का मिल भी रहा है तो ऊंचे दामों पर सब्जी की खरीदारी किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्टर